गिरडीह, मई 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को आयोजित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में आय के स्रोत जेनरेट करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और रोजगार सृजन के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिये गये। इस दौरान प्रखंड स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई प्रस्ताव भी लाए गए ताकि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा सके। बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी इस बैठक की अध्यक्षता कर रही थी जबकि बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में पंचायत समिति के तहत हाट बाजार की बंदोबस्ती के साथ पंद्रहवीं वित्त योजना की राशि से अनोखी पहल करने का फैसला लिया गया है। इसमें पंचायत समिति का दैनिक बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है। बाजार के लिए खाली पड़ी जमीन को भी चिन्हित किया गया है। इसक...