दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज के शासी निकाय की बैठक मंत्री सह अध्यक्ष संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 27 फरवरी से 15 मई तक के आय 37 लाख 44 हजार 549 रुपये में से 37 लाख नौ हजार 808 रुपये वेतन, पेंशन, भविष्य निघि तथा अवकाश प्राप्त लाभ एवं अर्जित अवकाश के नगदीकरण पर खर्च कर आय का 99 फीसदी वेतनादि पर हुए भुगतान का अनुमोदन कर दिया गया। अन्य खर्च में मात्र 34 हजार 741 रुपये खर्च हुए। शासी निकाय के समक्ष प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. राधा कृष्ण प्रसाद तथा सचिव डॉ. हरि नारायण सिंह ने वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इसमें कुल मिलाकर इंटर तथा डिग्री की आमदनी एक करोड़ 88 लाख 77 हजार 671 रुपये हुई, जिसमें से 10 लाख 34 हजार 68 रुपये काउंसिल को भेजे गए तथा 22 हजार 331 रुपये छात्रों को लौटाये गए। कॉलेज की शुद्ध आय एक...