नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से फरीदाबाद और गुरुग्राम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला और जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न किया। यह नौ एनसीआर शहरों में आयोजित श्रृंखला की चौथी कार्यशाला थी, जिसका उद्देश्य टिकाऊ सड़क डिजाइन और धूल नियंत्रण उपायों को बढ़ावा देना है। फरीदाबाद में अभियंताओं और अधिकारियों को सतत सड़क विकास का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि गुरुग्राम में हरियाणा की पहली मॉडल सड़क का प्रदर्शन किया गया जिसमें पैदल पथ, साइकिल ट्रैक, पौधरोपण और जल संरक्षण की सुविधाएं शामिल हैं। सीएक्यूएम ने ऐसे प्रयास जारी रखने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...