लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार जारी धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू सत्तापक्ष पर प्रचार प्रसार के माध्यम का आरोप लगाया है। इस तरह के आयोजन पर रोक लगाने की मांग करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र को पत्र लिखा है। जिसमें बताया कि विगत कुछ वर्षों से यह देखा जा रहा है कि जिला जिलान्तर्गत विभिन्न आयोजन के माध्यम से सरकारी खर्च पर सत्तारूढ़ दल को मंच मुहैया कराया जा रहा है। प्रकारान्तर से उनका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे आयोजन में विपक्ष को दरकिनार कर सिर्फ सत्ताधारी दल के नेताओं की उपस्थिति गैर-लोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। हाल ही जिला ...