सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- अनपरा,संवाददाता। संघर्ष समिति का पक्ष सुने बिना आर एफ पी डॉक्यूमेंट पर निर्णय लिया गया तो तो प्रदेश भर के बिजली अभियन्ता-कर्मचारी नियामक आयोग मुख्यालय पर मौन विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण की प्रक्रिया तेज होते देख विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को बुधवार को पत्र भेजकर समिति का पक्ष सुनने का समय मांगा है। समिति के पदाधिकारियों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र में आरोप लगाया है कि विद्युत नियामक आयोग से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को समय नही दिया गया है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है । इसके विरोध में सैकड़ों बिजली कर्मी विद्युत नियामक आयोग के मुख्यालय पर मौन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नियामक आयोग की होगी। आरोप...