बिजनौर, दिसम्बर 17 -- नगर पंचायत झालू में उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह वाल्मीकि का स्वागत जोरदार किया गया, जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेंद्र चौधरी व अधिशासी अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बुधवार को कस्बा झालू के नगर पंचायत झालू में उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल सिंह बाल्मीकि का स्वागत जोरदार किया गया। दौरे के दौरान आयोग सदस्य ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसी क्रम में आऊटसोर्सिंग कर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिस पर आयोग सदस्य ने विषय को शासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही। बैठक को संबोधित ...