प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रशिक्षण संस्थान भगवतपुर स्वयं सहायता समूह व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार खड़ी है। किसी को समस्या है तो वो थाने में जाएं, जिलाधिकारी के पास जाएं, आयोग के दरवाजे भी हर पीड़ित महिला के लिए खुले हैं। इस दौरान उन्होंने चार महिलाओं की गोदभराई कराई व दो बच्चों का अन्नप्राशन कराया। सीडीपीओ भगवतपुर व जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित तमाम अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...