हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई, 2025 को आयोजित महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की आंसर की बीते 31 जुलाई जारी की गई थी। आयोग ने बेवसाइट पर आंसर की प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की थी। अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों के विचार तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में आयोग ने औपबंधिक आंसर की में संशोधन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...