पटना, जुलाई 11 -- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण आदेश वापस लेने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के पहले ही चुनाव को हाईजैक कर लिया है। शुक्रवार को पटना सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के मतदाताओं के साथ सबसे बड़ा छल किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा ने 11 साल में अपनी डिग्री नहीं दिखाई और लोगों से खुद की और उनके माता-पिता का प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार का चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण और 11 दस्तावेज मांगे जाने को गैर जरूरी, अनावश्यक एवं थोपा हुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं खुद मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का दिल्ली चुनाव में भुक्तभो...