प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन देकर एपीएस भर्ती 2013 में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने की मांग की है। प्रतियोगियों का कहना है कि एपीएस 2013 भर्ती से जुड़ी स्पेशल अपील दाखिल की गई थी, लेकिन अब आयोग की ओर से इस मामले में कोई पैरवी नहीं की जा रही है। बताया गया कि आयोग के अधिवक्ता के अपर महाधिवक्ता बनने के बाद उन्होंने केस से हाथ खींच लिया है। इससे भर्ती प्रक्रिया अधर में लटक गई है और सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...