पीलीभीत, जून 21 -- अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुन्डे का जिले में आगमन पर राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन ने जोरदार स्वागत किया। आयोग के सदस्य ने शहर के कई मोहल्लों में बस्तियों के लोगों की समस्याओं को सुना और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विकास वाल्मीकि की अगुवाई में संगठन ने आयोग के सदस्य को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व आयोग के सदस्य ने कहा कि अनुसूचित समाज के व्यक्ति तथा सफाई कर्मचारी को सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सत्तर वर्ष पूरी कर चुके कर्मियों का आयुष्मान कार्ड और पात्रों को महिला समृद्धि योजना के माध्यम से सभी महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अंतिम व्यक्ति तक सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों...