प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एक लाख सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बेमियादी धरने पर बैठे हैं। दर्जनों अभ्यर्थी बुधवार की पूरी रात आयोग के बाहर डटे रहे। अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर ही खाना बनाया और वहीं खाकर सो गए। हालांकि गर्मी और मच्छरों से सभी परेशान रहे लेकिन भर्ती शुरू करने की मांग पर अड़े हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों के रिक्त होने का हलफनाफा लगाया था। आरटीआई से मिली सूचना के अनुसार प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 173795 पद खाली है। संसद में डॉ. धर्मवीर सिंह ने 2020 में जब यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा था तब केन्द्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ये बताया कि उत...