प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज। पीजीटी परीक्षा को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर गहमागहमी की स्थिति रही। परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोग का घेराव किया। दिन में बैठक के लिए जा रहे आयोग के सदस्य डॉ. हरेन्द्र राय की गाड़ी को अभ्यर्थियों ने घेर लिया। शाम को उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने अभ्यर्थियों के बीच पहुंचकर अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित होने और अगस्त कराने की बात कही। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आयोग छात्रों के साथ मजाक कर रहा है। शीतला प्रसाद ओझा ने परीक्षा नियंत्रक को तत्काल पद से हटाने की मांग की। घेराव करने वालों में सुनील यादव, मान सिंह, राहुल पांडेय, प्रभाकर सिंह परिहार, विनोद कुमार, अखिलेश यादव, रबी सिंह, पंकज पांडेय, राधेश्याम शुक्ल...