लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव ने गोमती नगर स्थित कार्यालय प्रांगण में पौध रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि सभी लोग पौधरोपण करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर आयोग की सदस्य सुधा उपाध्याय व निबंधक मोहम्मद राशिद आदि ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम में आयोग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...