हजारीबाग, जुलाई 17 -- चौपारण प्रतिनिधि राज्य ओबीसी आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष और बरकठा के पूर्व विधायक जानकी यादव का गुरुवार चौपारण में स्वागत किया गया। यह स्वागत समारोह पूर्व विधायक अकेला यादव की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्ष ने कहा कि पीछड़े वर्गों के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा। सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर समाजसेवी भुनेश्वर यादव, जिला परिषद सदस्य रवि अकेला यादव, नवीन यादव, मनोज सिंह सहित कई अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...