दरभंगा, जून 14 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की उपस्थिति में शुक्रवार को मानवाधिकार आयोग के विशेष पर्यवेक्षक डॉ. योगेश दुबे ने बैठक की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए अधिक पहल करने की आवश्यकता है। समय-समय पर अच्छे काउंसेलर के माध्यम से बच्चों की काउसिलिंग कराएं। दिव्यांग बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराकर उन्हें उचित पोषण दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए डीआरडीसी व सीआरसी सेन्टर स्थापित करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...