दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बिहार सरकार की सदस्य संगीता ठाकुर एवं डॉ. ज्योति ने दरभंगा के पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं प्रेमजीवर कस्तूरबा बालिका विद्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया। इसमें विधि व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई एवं लालन-पालन की स्थिति देख वे संतुष्ट हुईं। कुछ बिंदुओं पर उन्होंने दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के बाद बाल संगीता ठाकुर ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आयोग को जानकारी मिली थी कि पर्यवेक्षण गृह में एक बालक के साथ घटना घटी थी। जांच के क्रम में जानकारी मिली कि इस मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...