लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी छह अगस्त को दोपहर 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई करेंगी। उनकी सुनवाई का कार्यक्रम जारी हो गया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव ने बताया आयोग की सदस्य छह अगस्त को कलक्ट्रेट सभागार में सुनवाई करेंगी। उन्होंने बताया कि महिलाएं समय पर पहुंचकर आयोग की सदस्य को अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। सुनवाई के बाद वह मितौली में नारी चौपाल शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...