हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड की टीम बुधवार को जिले के की प्रखंड का दौरा किया। आयोग की टीम में अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव, नरेश वर्मा और अवर सचिव मो. मजहर हुसैन शामिल है। आयोग की टीम ने पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक स्थिति की समीक्षा की गई। दौरे के क्रम में टीम ने नगर निकाय के दीपूगढ़ा और मटवारी का निरीक्षण किया। दौरा के बाद आयोग की टीम ने परिसदन भवन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की एवं समीक्षा की। बैठक में कई विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें जिले में संपन्न डोर-टू-डोर सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा के अलावा जिला कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्तियों में आ...