फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर। चुनावों में डुप्लीकेट वोटरों से प्रक्रिया में दाग को साफ करने की कवायद जारी है। पुनरीक्षण अभियान की सूची प्रकाशन के प्रयास जारी है। अधिसूचना संशोधित कर बीएलओं को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय की अवधि पूरी होने के बाद बीएलओ अफसरों को आज फार्म जमा करेंगे। आगामी वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दावेदारों के मीठे बोल और जी हुजूरी ने मकसद साफ कर दिया है। ऐसे बदले स्वरों को मतदाता पचा नहीं पा रहे है। तीनों तहसीलों की ग्राम पंचायतों में 1349 बीएलओं द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जहां पर इसी वर्ष 18 की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाताओं को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि वह भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभा सके। फॉर्म 16, 17, 18 जिसमें परिवर्धन,...