आजमगढ़, नवम्बर 4 -- रानी की सराय, आजमगढ़। स्थानीय कस्बा के सोनवारा मोढ़ पर आये दिन जाम से नागरिक परेशान है। जाम के चलते तकरार भी होती है। पुलिस मुकदर्शक बनकर तमाशा देखती है। कस्बा के सोनवारा मोढ़ से कोईलाडी, सोनवारा, अनौरा, दाउदपुर मार्ग निकला है। मोढ़ पर नहर वाले भाग पर दुकानों के सामने बेंच और कुर्सी रखकर अतिक्रमण किया गया है। बची हुई सड़क पर वाहन चालकों का कब्जा है। ऐसे में दोनों तरफ से वाहन आते ही जाम लग जाता है। जाम के चलते वाहन चालकों में आपस में तकरार भी आये दिन होती है। जबकि यह समस्या आये दिन की है। नागरिकों ने समस्या से पुलिस को भी कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक समस्या से निजात नही मिल सकी। क्षेत्र के अरविंद कुमार, संदीप सिंह, मनोज कुमार आदि ने कहा कि जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...