समस्तीपुर, मार्च 10 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड संख्या-36 में शुक्रवार की शाम छात्र आयुष कुमार उर्फ छोटू(22) की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड 36 निवासी देवेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है। हालांकि घटना में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने अब तक बरामद नहीं किया है, लेकिन घटनास्थल से गोली का अग्र भाग बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है। सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में रविवार को एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की घटना के 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करने ...