देवघर, अक्टूबर 14 -- पालोजोरी। आयुष मंत्रालय की ओर से सोमवार को देवघर की आयुष स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले पालोजोरी के अनारकली प्लस टू स्कूल के पास आयुष कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में 287 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ जांच करने के साथ आवश्यक दवा दी गई। आयुष कैंप में होम्योपैथ चिकित्सक जयशंकर झा, डॉ. अशोक कुमार सहित योग विभाग से जुड़े प्रदीप हेंब्रम व दिलीप हांसदा भी मौजूद थे। सगराजोर मुखिया शोएब अंसारी ने भी कैंप की सफलता को लेकर अपनी सक्रियता दिखाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...