फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद। डीसी(उपायुक्त) विक्रम सिंह का तबादला कर उन्हें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। जबकि उनके स्थान पर मानेसर नगर निगम के आयुक्त रहे आयुष सिन्हा को फरीदाबाद में उपायुक्त लगाया गया है। आईएएस अशोक कुमार गर्ग के सेवानिवृत्त होने के कारण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में प्रबंध निदेशक का पद रिक्त हो गया था। यहां उपायुक्त रहे विक्रम सिंह को निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को नए उपायुक्त कार्यभार संभाल सकते हैं। इसके अलावा भी कई अधिकारियों के प्रदेश में तबादले हुए हैं। - -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...