लातेहार, अगस्त 13 -- चंदवा प्रतिनिधि। आयुष विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को आयुष चिकित्सकों के द्वारा टूढामु ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप शिविर लगाया गया। शिविर में ऑस्टियोआर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर कैंप का आयुष पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग से आयुष चिकित्सकों द्वारा बीमारी की पहचान एवं दवा वितरण किया गया। पिछड़ी जनजातीय महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान सफाई हेतु सैनिटरी पैड आदि का वितरण किया गया। कैंप में डॉ. अमृत राज मिश्रा, डॉ. बीरेंद्र कुमार, डॉ. शशिकांत द्विवेदी, डॉ. सुनीता और डॉ. अकबर की टीम ने इलाज किया। साथ ही योग प्रशिक्षक कृष्णा कुमार एवं वीणा देवी ने योग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आयुष विभाग के संजय कुमार एवं मदन लोहरा ने सहयोग किया। सहिया अंजू देवी और सहायिका सुक्रीता देवी ने मौजूद लोगों को...