गुड़गांव, सितम्बर 5 -- सोहना, संवाददाता। हरियाणा सरकार द्वारा आयुष विभाग में लागू की गई जीयोफेंसिंग योजना के विरोध में शुक्रवार को आयुष विभाग के डॉक्टरों, योगाचार्यों और कर्मचारियों ने एक दिन का सांकेतिक उपवास रखा। कर्मचारियों ने सरकार पर उनकी निजता का हनन करने का आरोप लगाया। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोहना के सिविल अस्पताल के एसएमओ को सौंपा। आयुष विभाग के कर्मचारी इस योजना के विरोध में एकजुट हो गए हैं। इस योजना के तहत सरकार कर्मचारियों की निजी जानकारी और उनकी दिनचर्या पर नजर रख सकेगी, जिससे वह इसे अपनी निजता का हनन मान रहे हैं। सोहना सिविल अस्पताल में कार्यरत आयुष डॉक्टर कुलभूषण ने बताया कि इस योजना से सरकार यह जानना चाहती है कि कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद कहां रहते हैं, उनकी संपत्ति क्या है और उनकी निजी दिन...