सहरसा, जुलाई 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बीते 12 जुन को सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी पटेल नगर स्थित एक लाॅज में रहकर पढाई करने वाले बीसीए छात्र आयुष आनंद की मौत का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इधर मामले में निष्पक्ष और सही तरीके से जांच की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीआईजी मनोज कुमार से मुलाकात किया। पुलिस द्वारा लोगों पर किए गए एफआईआर की भी जानकारी दिया। जनप्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने कहा कि आयुष आनंद का शव उसके कमरे में अत्यंत संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उसकी हत्या कर शव को चादर से पंखे पर लटका कर सुसाइड दिखाने प्रयास किया गया। हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को कमरे में लाया गया। कमरा अंदर से बंद था। लेकिन दरवाजे के निचले हिस्से से प्रवेश संभव था। मृतक पूर्व में यह बता चुका था कि कोचिंग संचालक आदेश चौहान रात में इसी से कमरे में...