लातेहार, जुलाई 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा में मंगलवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर और आयुष समिति चंदवा के बैनर तले तिलैयाटांड़ स्थित मदरसा खैरुल उलूम परिसर में आयुष मेला का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. अमित राज मिश्रा, सुनीता कुमारी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. अली अकबर, डॉ. शशिकांत द्विवेदी की टीम ने करीब 220 मरीजों स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। डॉ मिश्रा ने बताया कि 22 जुलाई को अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्रबाजार टांड़ में आयुष मेला का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...