गाजीपुर, फरवरी 24 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेलहरी गांव में स्व. जंग बहादुर सिंह स्मृति राजकीय आयुष चिकित्सालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन एवं आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह अस्पताल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रामगोपाल सिंह ने कहा कि बेलहरी में आयुष चिकित्सालय खुलना ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ा कदम है। इससे आसपास के गांवों के अतिरिक्त समीपस्थ जनपदों के आमजन भी लाभांवित होंगे। स्थानीय लोगों ने इस पहल पर खुशी जताई और इसे क्षेत्र के लिए एक वरदान करार दिया।

हि...