चंदौली, मार्च 2 -- धानापुर। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में धानापुर स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर में 42वां शिवरात्रि महोत्सव शनिवार को आयोजित हुआ। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देशवासियों की मंगलकामना की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और ईश्वरीय शक्ति के प्रति समर्पण का पर्व है। भगवान शिव के आशीर्वाद से समाज में शांति, समृद्धि और सद्भाव बना रहे, यही प्रार्थना है। महोत्सव के दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठानों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर पीआरओ गौरव राठी, सोमदत्त द्विवेदी, शिवदत्त द्विवेदी, देवदत्त द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...