आदित्यपुर, मई 8 -- गम्हरिया। जेवियर स्कूल में विद्यार्थी परिषद का चयन चुनाव के माध्यम से आयोजित किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में आयुष कुमार और उपाध्यक्ष के रूप में दिव्यांशी मिश्रा का चयन किया गया। सचिव के पद पर सत्यम गोराई और सह-सचिव के रूप में कुमारी लक्की ने बाजी मारी। नव-निर्वाचित सदस्यों को निवर्तमान विद्यार्थी परिषद के सदस्य पिया दास और तमन्ना मंडल ने कार्यभार और दायित्व सौंपा। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबस्टियन एस.जे ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाउस के कप्तान और उपकप्तान का चयन भी किया गया। जिसमें जगुआर हाउस के कप्तान सम्राट दास और जसप्रीत कौर, उप-कप्तान अक्षित राज और अन्वेषा आर्या, पैंथर हाउस के कप्तान विभूति प्रधान और दिव्यांशी सिन्हा, उप-कप्तान अंगशुमन और अवंतिका कश्यप, चीता हाउस के कप्तान ज...