रिषिकेष, सितम्बर 12 -- आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर डोईवाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है। अभाविप डोईवाला की नगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें आयुष डिमरी को नगर अध्यक्ष और सोनिया राणा नगर मंत्री नियुक्त हुए। शुक्रवार को डोईवाला में अभाविप की नई कार्यकरिणी का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में आयुष डिमरी, नगर मंत्री के रूप में सोनिया राणा और नगर उपाध्यक्ष के रूप में मोहित ममगाई को नियुक्त किया गया। सत्यम रावत और गार्गी शर्मा को नगर सहमंत्री, दुर्गा बिष्ट को राष्ट्रीय कला मंच, अर्पित सिंह नेगी को तहसील प्रमुख, अनिरुद्ध बहुगुणा को सह प्रमुख, अक्षत ट्यूटोरिय को नगर एसएफएस प्रमुख, हिमांशी पाल को सहप्रमुख, गौरव बिजल्वाण को नगर एसएफडी प्रमुख, राहुल यादव को सह प्रमुख, अमन वर्मा को खेलो भारत प्रमुख, अंकित धीमा...