मुरादाबाद, फरवरी 16 -- जिले के सरकारी अस्पतालों में आयुष दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लंबे समय से चल रही प्रक्रिया ने अब यू टर्न लिया है। लखनऊ स्थित कार्पोरेशन की तरफ से आयुष दवाएं खरीदकर मुरादाबाद में भेजे जाने को चल रही प्रक्रिया अब रोक दी गई है, जिसके बाद दवाओं की स्थानीय खरीद की कार्यवाही आरंभ की गई है। तीन साल से जनपद के सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी की दवाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं। एनएचएम के अंतर्गत इस बार आयुष दवाएं खरीदे जाने के लिए जनपद में साढ़े बारह लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। पूर्व में ये दवाओं की खरीद लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से होने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्पोरेशन से दवाओं की आपूर्ति जल्द होने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन अब एकाएक दव...