गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी आयुष चौधरी का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ है। आयुष इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। जिले से लगातार क्रिकेट खिलाड़ी बड़े स्तर पर दस्तक दे रहे हैं। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में जलवा दिखा रहे हैं। अब जिले से एक और क्रिकेटर आयुष चौधरी भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। संजय नगर निवासी आयुष चौधरी का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर- 23 क्रिकेट टीम में हुआ है। वे अब जयपुर में होने वाले मैचों में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलेंगे। आयुष के पिता संजीव चौधरी ने बताया कि आयुष पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं। आयुष का चयन अंडर-23 क्रिकेट टीम में कानपुर में आयोजित कैंप...