खगडि़या, मई 3 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अतिरिक्त पीएचसी मेघौना का कुशल पबंधन के अभाव मे मरीजों को सही लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि इस अस्पताल के आसपास 50 हजार आबादी है। दिन के नौ से पांच बजे तक चलने वाले इस अस्पताल में सुविधा उपलब्ध रहते हुए भी इसका लाभ स्टॉफ को अब तक नहीं मिला है। जिसके कारण पांच साल से आवास से मिलने वाला राजस्व का घाटा विभाग को हो रहा है। बिना देखरेख के कारण भवन भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। अस्पताल का बाहरी लुक देखने में अच्छा भले लगता है शेष भाग मे बड़ी-बड़ी दरार फटकर खंडहर का स्व्न६प ले रहा है। पांच वर्षो मं ेइस भवन का एक बार भी मेंटेंनेंस नहीं हो पाया है। जबकि इस भवन मे हेल्थ एंड वेलनेश सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है। यहां कार्यरत आयुष चिकित्सक विनय कुमार एवं पदस्थापित एएनएम आरती कुमारी व डाटा ऑपरेटर चितरंजन कुमार मूल रूप स...