रांची, जनवरी 22 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस सोनक और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बनी संशोधित नियमावली को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने सरकार और जेपीएससी से जवाब मांगा है। अदालत ने कहा कि आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति कोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगी। इस संबंध में युनुस अंसारी सहित अन्य की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार मिश्रा ने अदालत को बताया कि प्रार्थी वर्ष 2013 से आयुष चिकित्सक के रूप में काम कर रहे हैं। पूर्व में दो बार इनकी नियमितिकरण को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। उस दौरान हाईकोर्ट ने या तो इन्हें नियमित करने या फिर उम्र में 13 साल की छूट प्रदान करने का...