अलीगढ़, मार्च 17 -- - राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष ग्राम में चयनित है बरला - अस्पताल के लिए एक बीघा भूमि आवंटित, टेंडर प्रक्रिया पूरी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत चयनित आयुष ग्राम बरला अब एक नई उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। यहां जल्द ही एक बीघा भूमि पर यूनानी अस्पताल स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में यह अस्पताल किराए के भवन में संचालित है। नए भवन के निर्माण से इसका विस्तार और सुदृढ़ीकरण संभव होगा। बरला का चयन वर्ष 2018-19 में आयुष ग्राम के रूप में किया गया था। यहां ग्रामीणों को बीमारियों के इलाज के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की भी सीख दी जा रही है। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से ग्रामीणों को खान...