कौशाम्बी, जुलाई 25 -- प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के संकल्प एवं मुख्यमंत्री की घोषणा टीबी मुक्त भारत, टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश 2025 के परिपालन में शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंझनपुर ब्लाक के ऐदिलपुर गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने विनय कुमार के दो वर्षीय बेटे आयुष को पोषण पोटली व फल प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित रहे। डीएम के अलावा जिले के अन्य जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा टीबी मुक्त अभियान अन्तर्गत क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया। अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजो के इलाज के साथ-साथ छह माह तक चलाये जाने वाली दवा की निरन्तरता एवं उनके पोषण पर भी ध्यान रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...