देहरादून, फरवरी 22 -- देहरादून। आयुष के बडे़ फलक पर उत्तराखंड की चमक बिखरी है। पहाड़ के लाल और देश के जाने-माने आयुर्वेद, जड़ी-बूटी विशेषज्ञ डा. मायाराम उनियाल को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने प्रतिष्ठित धन्वंतरी पुरस्कार से नवाजा गया। देशभर के सिर्फ तीन विशेषज्ञों को यह पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की तरफ से प्रकृति परीक्षण अभियान के पहले चरण में उत्तराखंड को उसके प्रयासों के लिए सराहना मिली है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में डा.उनियाल को यह पुरस्कार मिला। इसके तहत पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि दी गई है। डा.उनियाल को इससे पहले लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया जा चुका है। उन्होंने आयुर्वेद, जड़ी-बूटी के क्षेत्र में कई शोध किए हैं। डा.उनियाल का कहना है कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल...