रांची, अप्रैल 30 -- मैकलुस्कीगंज,प्रतिनिधि। आईसीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में डॉन बॉस्को अकादमी मैकलुस्कीगंज का बेहतर प्रदर्शन रहा। स्कूल के 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें स्कूल का औसतन 83.74 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा है। आयुष कुमार 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का टॉपर बना। वहीं दूसरा स्कूलल टॉपर लकी कुमार राज को 96.6 प्रतिशत, तृतीय टॉपर अनुराग सिंह को 96.2 प्रतिशत मिला। वहीं चन्द्रज्योति कुमारी को 95.6 प्रतिशत,सोनपरी कुमारी को 94.8 प्रतिशत,सागर कुमार सिंह को 94.4 प्रतिशत,शिवम कुमार को 94.2 प्रतिशत,अनीश कुमार 93.8 प्रतिशत,उत्कर्ष बाजपेयी 93.2 प्रतिशत ,कुमार निलय 92.4 प्रतिशत,अयुष कुमार 92.2 प्रतिशत,रागिनी मिंज 92.2 प्रतिशत,हिमांशु कुमार गुप्ता 91.4 प्रतिशत,मो जैद आलम 91.2 प्रतिशत ,नइर आजम ...