लखनऊ, अक्टूबर 18 -- पुनर्वास विवि में मल्टीमीडिया प्रदर्शनी-जागरूकता -आज का भारत अंतिम व्यक्ति के बारे में सोच रहा लखनऊ, संवाददाता। केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) की ओर से डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ। आखिरी दिन का विषय सभी के लिए सुलभ व सस्ती स्वास्थ्य सेवा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र को जारी करने को सुगम बनाने का कार्य किया गया है। विशिष्ट अतिथि केजीएमयू रेस्परेटरी विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने श्वसन संबंधी रोगों और उनके निवारण पर जानकारी दी। राज्य उपायुक्त दिव्यांगजन डॉ. अमित कुमार राय ने कहा कि आज का भारत समाज के अंतिम व्यक्ति के बारे में भी सोच रहा ह...