लखनऊ, जुलाई 17 -- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए साचीज की ओर से लखनऊ मंडल के 60 अस्पतालों के 113 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। पीजीआई में हुई कार्यशाला में साचीज की सीईओ अर्चना वर्मा, पीजीआई सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता, आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश हर्षवर्धन मौजूद रहे। सीईओ अर्चना वर्मा ने बताया कि यहां आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों को टीएमएस, एचईएम बीआईएस जैसी योजना से जुड़े सॉफ्टवेयर के कुशल संचालन की बारीकी बताई गई। साथ ही प्रतिभागियों के मुद्दों व समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...