लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधनमंत्री जन आरोग्य योजना में ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) 2.0 की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। उन्होंने बताया कि इससे योजना को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सूचीबद्ध अस्पतालों में से लगभग 50 प्रतिशत अस्पतालों ने यूपीएम पोर्टल पर एचईएम 2.0 और टीएमएस 2.0 के लिए आवेदन कर दिया है। बचे हुए अस्पतालों के आवेदन की प्रक्रिया जारी है। टीएमएस 2.0 से अस्पतालों की क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया अधिक सरल व पारदर्शी होगी। बचे हुए अस्पतालों को पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...