लखनऊ, दिसम्बर 9 -- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और सेवा गुणवत्ता में और सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को पीजीआई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता साचीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा की। बैठक में आईसीयू, ऑर्थो और नेत्र पैकेज पर चर्चा हुई। पीजीआई के डॉ. राजेश हर्षवर्धन, साचीज़ के मेडिकल मैनेजमेंट सेल के महाप्रबंधक डॉ. मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बैठक में केजीएमयू, लोहिया संस्थान समेत दूसरे अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...