सिद्धार्थ, नवम्बर 7 -- भनवापुर। क्षेत्र के स्वास्थ उपकेंद्र बिजवार बढ़ई में गुरुवार को ट्रिपल ए की बैठक हुई। इसमें उपस्थित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीकाकरण का कार्ययोजना बनाने के साथ आभा आईडी कार्ड का कार्य शत प्रतिशत करने का निर्देश देते हुए एएनएम संध्या श्रीवास्तव ने सभी को एक दूसरे का सहयोग करने को कहा। एएनएम ने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान किसी नवजात शिशु य गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह की समस्या की जानकारी मिलती है तो तत्काल पीएचसी य सीएचसी पर जांच कराने का सुझाव दें, जिससे समय रहते बेहतर इलाज कर सुरक्षित किया जा सके। गांव के आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही 17 नवंबर हो सीएचसी सिरसिया में लगने वाले महिला नशबंदी शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं को नशबंदी के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सुभावती, गीता मिश...