बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- सांसद डा.भोला सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकाय कार्य एवं शासन की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे। आयुष्मान कार्ड में लोगों को समय से उपचार दिलाया जाए और जिन अस्पतालों द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। सांसद ने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। दिशा की बैठक में सांसद डा. भोला सिंह ने केन्द्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विगत बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालन आख्या पर भी विस्तार से समीक्ष...