फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि छूटे हुए परिवार के सदस्यों एवं 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए ग्राम पंचायत सचिवालय पर शिविर लगाए जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक जिला एवं ग्रामीण स्तर पर चलेगा। आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत छूटे हुए परिवार के सदस्यों एवं 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के शत ...