फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- आयुष्मान पखवाड़ा के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय में शहरी क्षेत्र से संबंधित बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को शहरी क्षेत्र पर विशेष नजर रखते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह योजना को लेकर कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने अभी अधीनस्थ अधिकारियों को शासन की नई गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर शहरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेज गति से किया जाए ताकि इस वर्ष के अंत तक का अधिक से अधिक लाभार्थियों को इसका लाभ हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहरी क्षेत्र में प्रत्येक...