दरभंगा, मई 23 -- लहेरियासराय। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक हुई। इसमें डीएम ने सभी अधिकारियों को वीसी के माध्यम से इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारी प्रत्येक परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है। इसके लिए तीन दिन विशेष अभियान चलेगा। जिले में तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें प्रत्येक दिन 16 आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। अभी जिले में 25 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। इसके तहत पांच लाख रुपए तक चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क निबंधित अस्पतालों में मिलेगी। राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरो...