किशनगंज, मई 28 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले की टेढ़ागाछ प्रखंड की 91 साल की बुजुर्ग महिला जब आयुष्मान कार्ड थामे मुस्कुरा रही थीं, तो कैमरे फ्लैश कर रहे थे और पीछे खड़े युवक मोबाइल में सेल्फी ले रहे थे। वजह? एक क्रांति चल रही है। स्वास्थ्य अधिकार की सम्मान की और सुरक्षा की। जिले में लगातार आयुष्मान भारत कार्ड का निर्माण किया जा रहा है । जिसे सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । तीन दिन, 18 हजार मुस्कान: डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान में रविवार को 1500,रविवार को 4000, सोमवार को 8000 और मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 10 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुका है। और यह सिर्फ संख्या नहीं, हज़ारों परिवारों की चिंता का इलाज है। डीएम विशाल राज शिविर पहुंचे तो लोग चौंक गए। लेकिन उन्होंने कहा मैं सिर्फ देख...